ब्रम्ह भट्ट समाज के सचिव बने कालू पडिहार आवंलहेड़ा

By :  vijay
Update: 2025-03-03 13:11 GMT

चित्तौडगढ  । भुरवाडा स्थित मंदिर प्रांगण में ब्रम्ह भट्ट राव समाज एकलिंग नाथ मेवाड़ चौकी की सामाजिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कालू पडिहार को सर्वसम्मती से समाज का सचिव नियुक्ति किया गया।

कालू पडिहार के सचिव चुने जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। पडिहार को फूल माला पहना , उपरना ओढा कर मुंह मिठा कराते हुए बधाईयॉ दी।

इस मौके पर कालू पडिहार ने समाज के विशिष्ठ एवं बुजुर्गो का आभार व्यक्त किया और अपने पद व कर्तव्य को समाज के प्रति निष्ठा से निभाने का दायित्व लिया।

इस अवसर पर रतन राव, नवरतन राव, अखिलेश राव, हिमांशु, दीपक राव, सोनू राव, समाज के युवा गणमान्य मौजुद थे।

Similar News