आधार में 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन कराना आवश्यक

Update: 2026-01-22 11:06 GMT

चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्र प्रकाश झा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 66,333 बच्चों का आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन लंबित है। इस संबंध में विभाग द्वारा शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में शिविर आयोजित कर लंबित बायोमेट्रिक अद्यतन का लक्ष्य पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि निर्धारित आयु पर आधार में बायोमेट्रिक अद्यतन नहीं होने की स्थिति में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने, छात्रवृत्ति प्राप्त करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन पूर्ण करवाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News