राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पर बैठक आयोजित

Update: 2025-03-24 14:19 GMT
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पर बैठक आयोजित
  • whatsapp icon

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पर बैठक आयोजितराजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पर बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, ।आगामी चुनावों को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाए रखने और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई।

मतदाता सूची अद्यतन पर जोर

बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची का निरंतर अद्यतन किया जाता रहेगा। 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दे रहा है, जिसके लिए 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' और Voter Portal (https://voterportal.eci.gov.in) का उपयोग किया जा सकता है।

आधार लिंकिंग और विशेष योग्यजन मतदाता

जिले में कुल 14,05,875 मतदाता हैं, जिनमें से 87% (12,22,238 मतदाता) अपने आधार से लिंक हो चुके हैं। शेष मतदाताओं से प्रपत्र 6B के माध्यम से आधार लिंक करवाने का आग्रह किया गया। जिले में 21,280 विशेष योग्यजन मतदाता भी पंजीकृत हैं।

फेक न्यूज़ पर निगरानी

निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली फेक न्यूज़ की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत सूचनाओं का त्वरित निस्तारण करेगी।

बूथ लेवल एजेंट की भूमिका

राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करें, जो अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं को जानकारी देने, आवेदन भरने में सहायता करने और सूची में सुधार कराने का कार्य करेंगे। BLA विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी के साथ रहकर आमजन की सहायता करेगा।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से रतन लाल गाडरी (अध्यक्ष), चंद्रशेखर शर्मा (कार्यकर्ता), बहुजन समाज पार्टी से रतन लाल सालवी (उपाध्यक्ष), इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेन्द्र शर्मा और बाबरमल मीणा (कार्यकर्ता) उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गई

Tags:    

Similar News