राव बांसवाड़ा जिला प्रभारी मनोनीत

By :  vijay
Update: 2025-08-04 11:28 GMT
राव बांसवाड़ा जिला प्रभारी मनोनीत
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल राठौड़ द्वारा 'हर घर तिरंगा', 'तिरंगा यात्रा' एवं 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' जैसे राष्ट्रहित में आयोजित महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रभावी एवं सुचारू रूप से क्रियान्विति सुनिश्चित करने हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समितियों में चित्तौड़गढ़ जिले के ऊर्जावान, कर्मठ एवं संगठननिष्ठ युवा नेता श्रवण सिंह राव को बांसवाड़ा जिले का प्रभारी मनोनीत किया गया। राव वर्तमान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी के रूप में संगठन की सेवा कर रहे हैं। श्रवण सिंह राव पूर्व में संभाग स्तर पर कई संगठनात्मक जिम्मेदारियो कि निर्वहन कर चुके हैं साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं छात्रसंघ अध्यक्ष जैसे विविध महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहते हुए संगठन को निरंतर ऊर्जा, दिशा और मजबूती प्रदान कर चुके हैं।

राव की संगठनात्मक सक्रियता, योजनात्मक दक्षता, समयबद्ध कार्य निष्पादन और दायित्वों के प्रति निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी नेतृत्व ने यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। श्रवण सिंह राव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया की वे इन आयोजनो का पूर्ण समन्वय, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ कार्य को गति देंगे। इस नियुक्ति से चितौड़गढ़ एवं बांसवाड़ा जिला भाजपा संगठन में उत्साह का वातावरण है। 

Similar News