श्री चारभुजा जी गढ़बोर 30वीं पैदल यात्रा 9 को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-08 08:10 GMT
चित्तौडग़ढ़। श्री सत्संग मण्डल चित्तौडगढ के तत्वाधान मे हर वर्ष की भांति परम्परा अनुसार चली आ रही गढबोर श्री चारभुजा जी पैदल यात्रा इस वर्ष भी 09 मार्च 2025 को गांधीचौक चित्तौडगढ से रवाना होगी।
सत्संग मण्डल अध्यक्ष लादूलाल आगाल एवं व्यवस्थापक उद्ववदास रोगानी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 09 मार्च को प्रातः 8 बजे पदायात्रियों का अभिनन्दन कर पद यात्रा का गढबोर श्री चारभुजा के लिये रवाना किया जायेगा। पदयात्रा चित्तौडगढ, गांधीचौक से प्रारम्भ होकर झांतलामाता, बनाकिया, मातृकुण्डिया, माझावास, लापसिया, काबरी महादेव, पडासली होकर 13 मार्च 2025 को गढबोर श्री चारभुजा जी पहूंचेगी।