सांवलिया सेठ को भेंट किया ट्रैक्टर

Update: 2025-03-04 17:31 GMT

जिले में स्थित सांवलियाजी मंदिर में एक श्रद्धालु ने ट्रैक्टर भेंट किया है। ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़े इस श्रद्धालु ने वर्ष 2024 में अच्छे व्यवसाय के लिए कामना की। बीते वर्ष में व्यवसाय अच्छा हुआ तो श्रद्धालु परिवार के साथ श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचा और नया ट्रैक्टर भेंट कर चाबी सौंपी। इस दौरान मंदिर प्रशासन की और से श्रद्धालु परिवार का स्वागत किया।

जानकारी में सामने आया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ को उनके भक्तों के द्वारा विभिन्न एंटीक एवं महंगी वस्तुएं भेंट की जाती हैं। वहीं, कई श्रद्धालु अपने बिजनेस में भी भगवान सांवलिया सेठ को पार्टनर रखते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एक श्रद्धालु परिवार के द्वारा ठाकुरजी को महिन्द्रा कम्पनी का 275 टीयूपीपी जो टैक्टर जो करीब 07 लाख 50 हजार रुपये का भेंट किया गया। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलिया ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक गोविंद विजयवर्गीय मंगलवार को पत्नी ललितादेवी व परिवार के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचे।


चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में एक श्रद्धालु ने भगवान को ट्रैक्टर भेंट किया है।

यहां ट्रैक्टर की चाबी व दस्तावेज देकर ठाकुरजी को यह ट्रैक्टर भेंट किया। इस दौरान विजयवर्गीय दंपति के साथ इनके पुत्र सत्यनारायण व जसवंत विजयवर्गीय सहित पूरा परिवार तथा पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मदन विजयवर्गीय भी साथ थे।इधर, मंदिर मंडल कार्यालय में मंदिर मंडल की परम्परा के अनुसार मंदिर बोर्ड सदस्य संजय मण्डोवरा तथा मंदिर मंडल अधिकारियों ने श्रद्धालु परिवार का उपरना पहना कर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया। श्रद्धालु परिवार ने श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, मंदिर मंडल संपदा व गोशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह तथा ग्रामवासी श्यामदास वैष्णव आदि मौजूद रहे।

Similar News