जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में मनाया विश्व श्रवण दिवस
चित्तौडगढ राजेन्द्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य डाइट एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि मुख्यालय चित्तौडगढ ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाडा के संदर्भ व्यक्ति CWSN एवं विशेष शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय मल्टीकैटेगरी प्रशिक्षण में विश्व श्रवण दिवस मनाया गया।
राजकुमार शर्मा व्याख्याता एवं प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया की दक्ष प्रशिक्षक हेमेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए शैक्षिक एवं सामाजिक पुनर्वास को सम्बलन प्रदान करने की दृष्टि से प्रशिक्षण को रोचक एवं सार्थक बनाने के लिए विश्व श्रवण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को लवदर्शन कोठारी के सानिध्य में आरम्भ किया गया। इस अवसर पर कोठारी ने श्रवण अभाव क होते हुए जीवन संघर्ष की कहानी व शिक्षा के महत्व पर अपने बात साझा की व ऐसी आशा व्यक्त की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत श्रवण बाधित विद्यार्थियों को मुख्यधारा तक पहुचाने में विशेष शिक्षक अपनी विशेष भूमिका निभाऐं।
कार्यक्रम में राजकुमार प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा अतिथि का सत्कार कर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों से संवाद किया। दक्ष प्रशिक्षक द्वारा विश्व श्रवण दिवस के इतिहास, डब्ल्यूएचओ द्वारा इसे मनाये जाने के कारण, जागरूकता, श्रवण एवं कान की स्वच्छता एवं स्वास्थ पर खुली चर्चा की। शिक्षको में श्रवण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टि से प्रश्नोत्तरी भी की। इस कार्यक्रम में जहाजपुर भीलवाडा के संदर्भ व्यक्ति CWSN भवानी शंकर चौधरी द्वारा सॉंकेतिक भाषा में अतिथि एवं संभागियों के मध्य विचारो का आदान प्रदान किर्या। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति CWSN ने किया व आभार राजकुमार शर्मा ज्ञापित किया।