रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ देवगढ़, हजारो संख्या की शामिल हुए धर्मप्रेम, राम नाम की पताकाएं लहराईं

Update: 2025-04-06 13:24 GMT
रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ देवगढ़, हजारो संख्या  की शामिल हुए धर्मप्रेम, राम नाम की पताकाएं लहराईं
  • whatsapp icon

राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के देवगढ़ नगर में रविवार को श्री रामनवमी के पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज द्वारा विराट शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा यात्रा को लेकर प्रातः ही राम भक्तो को नगर के माधव विलास मंदिर आना शुरू हो गया चार बजे शुरू हुई इस शोभायात्रा में कई अलग-अलग झांकियां के साथ दो किलोमीटर तक लंबी शोभा यात्रा चली । सिर पर केसरिया साफा, हाथ में भगवा पताका, जुबान पर केवल एक ही उदघोष जय श्री राम, जय श्रीराम। जिस किसी ने भीड के इस हुजूम को देखा तो देखता ही रह गया और पूरे जयघोष के साथ भीड के साथ कदमताल करने लगा। शोभायात्रा में मातृशक्ति मंगलाचार गाते हुए चलेंगी। शोभायात्रा में झांकियां, अखाड़े, धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़े और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, डीजे दल के साथ शोभायात्रा को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो चारों दिशाओं से भगवा सरिताएं उमड़ पड़ी हों और मारू दरवाजा पर संगम बनाकर विशाल भगवा धारा में परिवर्तित हो गई हों। युवाओं के हाथों में लहराते भगवा ध्वज और गूंजते जयघोष माहौल को ओजस्वी बना रहे थे। भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम् जैसे उद्घोषों ने पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया। वहीं ढोल और डीजे की धुनों पर भगवा वस्त्रों में भगवा साफा धारण किए युवा झूमते नाचते चल रहे थे।

* जगह जगह स्वागत व पेयजल की व्यवस्था

शोभायात्रा का समाज व संगठनों द्वारा बड़ी मात्रा में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ साथ ही शहर के प्रत्येक चौक चौराहों पर पेयजल और शरबत की व्यवस्था रही साथ ही कई दुकानदारों और संगठनों ने पानी के केम्पर भी रखे। माधव विलास मंदिर, प्रताप सर्किल, पेट्रोल पम्प, प्रतिष्ठा पार्क, मारू दरवाजा, सदर बाजार, कोतवाली चबूतरा, माणक चौक, गणेश घाटी, सूरज दरवाजा, खटीको का मोहल्ला, गुजरी दरवाजा, पानेरियों को मोहल्ला, सूरज दरवाजा, नारायण जी का मोहल्ला, मारू दरवाजा इसका समापन हुआ जहा महाप्रसाद का वितरण किया गया । शोभायात्रा के दौरान चारों ओर पुलिस प्रशासन का विशेष बल तैनात रहा। चप्पे चप्पे पर प्रशासन ने व्यवस्था देखी।

*मां काली और 12 फिट हनुमान जी की प्रतिमा ने मन मोह

शोभायात्रा में मां काली ने रणचंडी वन राक्षसों का वध करने पर प्रस्तुति दी हाथों में शस्त्र और नरमुंड लिए साक्षात मां काली का स्वरूप लग रहा जिनकी प्रस्तुति ने नारी शक्ति में जोश भर दिया वही 12 फिट हनुमान की प्रतिमा ने सभी का मन मोहित कर दिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम परिवार एवं श्रीराम दरबार की झांकियां भी सजाई गई। बालक-बालिकाओं को श्रृंगार कर उन्हें अलग-अलग किरदारों का रूप दिया गया।

किन्नर अखाड़ों ने भी लिया शोभा यात्रा में भाग।

शोभायात्रा में इस बार विशेष रूप से किन्नर अखाड़ों के सदस्यों ने हाथों में तलवार लिए यात्रा में शामिल।

मंदिरों व घरों में जलाए दीप

भगवान राम के जन्मोत्सव पर देवगढ़ के कई मंदिरों व लोगों ने अपने घरों में दीप जलाकर रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के मंदिर भी दीप से जगमग होने से लगा कि देवगढ़ में दिवाली का पर्व मना रहे हो।

Tags:    

Similar News