जयपुर-मुम्बई AI‑612 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Update: 2025-07-25 12:42 GMT


जयपुर से मुम्बई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI‑612 को टेकऑफ़ के 18 मिनट के भीतर “कार्गो गेट खुला” संकेत मिलने के बाद वापस जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट निर्धारित समय से 23 मिनट लेट रवाना हुई थी। पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी परमिशन ली और सुरक्षित लैंडिंग करवाई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया; कोई चोट या घायलों की सूचना नहीं है। जांच जारी है। एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी टीम इस विमान की स्थिति की समीक्षा कर रही है।

Tags:    

Similar News