हर पंचायत को सफाई के लिए एक लाख रूपए , व्यवस्था सुधारें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं-दिलावर

Update: 2025-04-05 14:54 GMT
हर पंचायत को सफाई के लिए एक लाख रूपए ,  व्यवस्था सुधारें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं-दिलावर
  • whatsapp icon


बाड़मेर, Every Panchayat will get one lakh rupees for cleanliness, improve the system, negligence will not be tolerated- Dilawarपंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री दिलावर ने शनिवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई के लिए एक लाख रूपए उपलब्ध कराए जाते है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान में अपेक्षित सुधार लाने की जरूरत जताई।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें

Similar News