पाली में जातरुओं से भरे दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, 40 घायल, 2 की हालत गंभीर

Update: 2025-08-14 03:10 GMT
पाली में जातरुओं से भरे दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, 40 घायल, 2 की हालत गंभीर
  • whatsapp icon


पाली। जिले के कीरवा के खटुकड़ा गांव के पास बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहे जातरुओं से भरे दो वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए जातरू पहले बाबा रामदेव के दर्शन के लिए गए थे। उसके बाद वे पाली जिले के खटुकड़ा स्थित धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए रवाना हुए। दोनों वाहन आगे-पीछे चल रहे थे कि अचानक आगे चल रहे वाहन के सामने एक नीलगाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रहा वाहन जोरदार टक्कर मार बैठा।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार

Similar News