थर्मल प्लांट परिसर के 30 बीघा में लगी आग, कई इलाकों की बिजली हुई गुल

कोटा जिले में सोमवार को थर्मल प्लांट परिसर में भीषण आग लग गई। आग से थर्मल प्लांट में हड़कंप मच गया। सूचना पर थर्मल की तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। वहीं नगर निगम और डीसीएम से भी फायर बिग्रेड को बुलाया गया और करीब 10 से अधिक दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। तबतक आग 25 से 30 बीघा में फैली गई थी।। आग लगने से आस-पास इलाके में धुएं का गुबार नजर आ रहा है। ये आग थर्मल के गेट नंबर दो के सामने वाले हिस्से में उग रही सूखी झाड़ियों में आग लगी थी। ये हिस्सा 220 केवी जीएसएस और थर्मल की बाउंड्री से सटा है। आग लगने से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर बिग्रेडकर्मी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन हवा के साथ आग फैलती गई।
जानकारी में सामने आया है कि जिस क्षेत्र में सूखी झाड़ियों में आग लगी। वहां से थोड़ी दूर पर थर्मल का रेलवे यार्ड है। जहां पर काफी मात्रा स्क्रब पड़ा है और आस-पास जंगल सा इलाका है। हवा के रुख के साथ आग उसी दिशा में आगे बढती चली गई। वहीं फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। थर्मल चीफ इंजीनियर के एल मीणा ने बताया सोमवार कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें सूखी घास को हटाने के लिए चर्चा हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद सूचना मिली की जहां से सूखी घास हटाने को लेकर चर्चा हो रही थी वहां पर आग लग गई है।
वहीं निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि उत्तर व दक्षिण की 10, 3 थर्मल, 1 डीसीएम की दमकल मौके आग बुझाने के लिए बुलाया गया है। आग करीब 25 से 30 बीघा में लगी है। जिस जगह आग लगी है वहां पर डीजल पंप, प्लांट वाला हिस्सा है। यहां स्क्रब भी पड़ा है। ऐसे में रिस्क वाले एरिया में आग को कंट्रोल कर लिया है। लेकिन अभी भी कई हिस्सों में आग की लपटें उठ रही है, जिसको काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जो गाड़ियां खाली हो रही है, उनको रिफिल कर वापस लाया जा रहा है।