सिरोही सिरोही सदर थाना पुलिस ने बलवंतगढ़ के सारणेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मंदिरों की रेकी कर सुनसान जगहों पर स्थित मंदिरों को निशाना बनाने वाली संगठित गैंग से जुड़े हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई 26-27 जुलाई की रात को हुई चोरी की घटना के बाद शुरू की थी।
सिरोही सदर थानाधिकारी घनश्यामसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत चोरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
जेकेश कुमार पुत्र भूबाराम गरासिया – निवासी पिण्डवाड़ा, जिला सिरोही
कालाराम पुत्र मंगाराम गमेती भील – निवासी भीमाना, जिला पाली
पुनाराम पुत्र खेताराम खराड़ी – निवासी लोहारचा, जिला उदयपुर
सतीया उर्फ शैतान पुत्र खेताराम खराड़ी – निवासी लोहारचा, जिला उदयपुर
एक अन्य आरोपी भी गिरफ्त में लिया गया है जिसकी पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: अब कड़ा और कृपाण पहनकर दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं, सिख छात्रों के लिए सरकार ने बदला नियम
चोरी की वारदात और ग्रामीणों का रोष
26-27 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने बलवंतगढ़ स्थित सारणेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर चांदी का झूमर, पीतल का नाग, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। यह घटना श्रावण मास के दौरान होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया था।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम:
पुलिस के मुताबिक, यह गैंग गांवों और शहरों में दिन-रात मंदिरों की रेकी करती थी। एकांत में स्थित मंदिरों को टारगेट कर एक व्यक्ति बाहर निगरानी करता था, जबकि अन्य सदस्य मंदिर में घुसकर ताले और दरवाजे तोड़ते और चोरी करते थे। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल श्रीमती श्यामा, कांस्टेबल डूंगरसिंह तंवर, लक्ष्मणसिंह, वजाराम, शिवलाल और कानाराम शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान जारी है।
