सरकारी स्कूल में हेडमास्टर पर हाथापाई —: महिला शिक्षक ने लगाए अश्लीलता के आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगाया

Update: 2025-12-12 04:14 GMT

राजस्थान के फलोदी जिले के पलीना साथरी राजकीय विद्यालय में गुरुवार को बड़ा विवाद सामने आया। यहां एक महिला शिक्षक ने भरी क्लास में हेडमास्टर को दो थप्पड़ मार दिए। महिला शिक्षक का आरोप है कि हेडमास्टर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था, जबकि हेडमास्टर का कहना है कि यह आरोप झूठा है और शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने को लेकर वह नाराज थी।ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध जताते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। पलीना साथरी के राजकीय विद्यालय में कुल दो ही शिक्षक हैं। इनमें से एक का तबादला होने पर पूरा स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे रह जाता, इसलिए ग्रामीणों ने पहले ही तबादले को रुकवा दिया था।हेडमास्टर का कहना है कि उन्होंने अध्यापिका के तबादले की जानकारी ग्रामीणों को दी थी और इसी बात से शिक्षक नाराज हो गई। हेडमास्टर का दावा है कि उसी नाराजगी में उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर थप्पड़ मारे गए। मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Similar News