राजसमंद में सुबह से तेज बारिश,जालौर में चल रही तेज आंधी और धूल भरी हवाएं, कई इलाकों में बत्ती गुल

भीलवाड़ा . प्रदेश के कई जिले में रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। गर्मी से राहत मिली हे मौसम विभाग ने आधा दर्जन लिलो में बारिस और आधी का अर्लट जारी किया हे .
राजसमंद में सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश
राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना के बाद सुबह से ही तेज बारिश का दौर चला। इस वजह से सड़कों पर पानी नदियों की तरह बहने लगा। तेज बारिश के चलते शहरवासी सुबह से ही घरों में दुबके रहे। शहर की सड़कें जल भराव के चलते वीरान दिखाई दीं।
लगातार तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के बाद आज सुबह से ही शहर में तेज बारिश का दौर चला। इसके चलते शहरवासी अपने घरों से नहीं निकले और शहर का यातायात भी ठप दिखाई दिया।
जालोर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों और गांवों में देर रात तेज रफ्तार हवाएं चलीं, जिससे पेड़ और विद्युत पोल गिरने की घटनाएं सामने आईं।
बताया जा रहा है कि सायला क्षेत्र में तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर सड़क पर पेड़ गिर गए। वहीं, कुछ जगहों पर बिजली के पोल भी धराशायी हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से ही अंधेरा छाया रहा और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सोमवार सुबह से ही जिलेभर में आसमान में काले बादलों का डेरा रहा। सायला, आहोर, चितलवाना, बागोड़ा और भीनमाल सहित कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और भीषण गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली।
हवाओं की गति इतनी तेज रही कि कई जगहों पर कच्चे निर्माण को नुकसान पहुंचा और खुले स्थानों पर रखा सामान उड़ गया। किसानों ने भी खेतों में पड़ी फसल और उपकरणों की सुरक्षा के लिए रात भर मशक्कत की।
इधर, मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटे के लिए तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से भी आपदा राहत दलों को सतर्क कर दिया गया है और विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।