राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, 2 अगस्त तक कई जिलों में स्कूलों-कोचिंग में अवकाश घोषित

भीलवाड़ा /जयपुर: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। भीलवाड़ा में गुरुवार को भी बुधवार की तरह ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला चला।
मौसम विभाग की चेतावनी और जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरती है। नागौर, बीकानेर और धौलपुर समेत अन्य जिलों में 1 और 2 अगस्त तक अवकाश की घोषणा की गई है।
नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 1 और 2 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। संस्था प्रधानों को आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह, बीकानेर जिला कलेक्टर ने भी 1 और 2 अगस्त को स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।
धौलपुर में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर और भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त को भी कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश जारी रखा है। इससे पहले तीन दिनों से यहां स्कूल बंद थे।
कई अन्य जिलों में पहले से अवकाश घोषित हैं, जबकि कुछ जिलों ने हालात को देखते हुए नई घोषणाएं की हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। हालांकि, शिक्षक और स्टाफ को अपनी ड्यूटी नियमित रूप से निभाने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात भी सामने आए हैं, जिसके लिए प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
इस तारीख से फिर शुरू होने वाली है भीषण बारिश
राजस्थान में एक बार फिर नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। ज्यादातर लोग अब बारिश से ऊबने लगे हैं, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, इस बीच लोगों को जरूरी घरेलू सामान खरीदने का भी मौका नहीं मिल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी सप्ताह के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, 3 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश में भीषण बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है, जो प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश करा सकता है।
IMD के मुताबिक, फिलहाल आगामी 24 घंटे के बाद बारिश में थोड़ा कमी हो सकती है। यानी 2 अगस्त को राजस्थान में बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ने वाला है, लेकिन एक बार फिर 3 अगस्त को बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।