बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2025-12-05 12:30 GMT

चित्तौड़गढ़ । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर 27 नवंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 100 दिवसीय राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  अन्नपूर्णा देवी तथा राज्य मंत्री  सावित्री ठाकुर द्वारा किया गया। इस राष्ट्रीय पहल के तहत जिले के ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए विविध जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार तथा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लोहार, प्रताप नगर, चित्तौड़गढ़ में बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं को बाल विवाह की कानूनी स्थिति, इसके दुष्परिणामों एवं सामाजिक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई तथा उन्हें बताया गया कि किसी भी संदिग्ध बाल विवाह की सूचना उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है। टीम ने यह भी आश्वस्त किया कि शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है।


 

Similar News