दौसा में खड़ी ट्रैवलर को एलपीजी टैंकर ने मारी टक्कर, 4 घायल, 7 कारें क्षतिग्रस्त

Update: 2025-06-22 17:47 GMT

दौसा | राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार देर रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गिरिराज धरण मंदिर के पास सत्कार होटल के सामने खड़ी एक ट्रैवलर को तेज रफ्तार में आ रहे एलपीजी टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेकाबू ट्रैवलर होटल के बाहर खड़ी कारों से जा भिड़ी। इस हादसे में ट्रैवलर में सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया। वहीं होटल के बाहर खड़ी 7 कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

होटल के सामने खड़ी थी ट्रैवलर, बातचीत के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर भरतपुर की ओर जा रही थी और रात करीब 10 बजे के आसपास सत्कार होटल के सामने खड़ी थी। उसमें सवार यात्री होटल के एक कर्मचारी से बातचीत कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होटल के कर्मचारी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। बेकाबू ट्रैवलर लहराती हुई सामने खड़ी कारों से जा टकराई। हादसा इतना अचानक हुआ कि ट्रैवलर में बैठे लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक किया सुचारु

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर हाईवे पर यातायात को सुचारु किया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

टैंकर चालक मौके पर रुका, जांच जारी

घटना के बाद एलपीजी टैंकर कुछ दूरी पर जाकर रुका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि क्या टैंकर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ या वाहन में तकनीकी खराबी थी। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

ट्रैवलर में सवार थे परिवार के सदस्य

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रैवलर में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। हादसे के बाद उन्हें हल्की और मध्यम चोटें आई हैं, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचा दिए जाने से किसी की जान को खतरा नहीं हुआ |

Tags:    

Similar News