सांचौर के टांपी में भीषण अग्निकांड, छह दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख
सांचौर। उपखंड क्षेत्र के टांपी कस्बे में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हो गया। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और छह दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण व व्यापारी इकट्ठे हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। बाद में दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना से कस्बे में अफरा-तफरी मच गई और सुबह तक इलाके में धुआं छाया रहा।