धनलक्ष्मी कंपनी की निविदा समाप्त करने के मंत्री ने दिये आदेश

Update: 2025-04-13 17:55 GMT
धनलक्ष्मी कंपनी की निविदा समाप्त करने के मंत्री ने दिये आदेश
  • whatsapp icon


चित्तौड़गढ़, राजस्थान के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्य शिथिलता के चलते चित्तौड़गढ़ में काम कर रही धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी की निविदा निरस्त करने के साथ नये टेंडर जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

श्री नागर ने रविवार को यहां जिले में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) में नये नौ ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना, ट्रांसफार्मरों की स्थापना, क्षमता वृद्धि एवं नये फीडरों की स्थापना के लिए स्वीकृत कंपनी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज की कार्य के प्रति शिथिलता को देखकर कंपनी की निविदा निरस्त करने के साथ नयी निविदाएं जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस योजना में अब तक मात्र चार प्रतिशत ही कार्य हाेने के चलते नागर ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखने की कोशिश करने के निर्देश भी दिये।

Similar News