बाइक शोरूम में भीषण आग, १ करोड़ से अधिक के दुपहिया वाहन जलकर राख

By :  vijay
Update: 2025-04-24 17:37 GMT
बाइक शोरूम में भीषण आग,   १ करोड़  से अधिक के  दुपहिया वाहन जलकर राख
  • whatsapp icon

चितौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के सिंहपुर गांव में स्थित एक बाइक शोरूम में बीती रात भीषण आग   की चपेट में आकर शोरूम में रखे करीब 60 नए दुपहिया वाहन और एसेसरीज पूरी तरह जल गए। इतना ही नहीं, शोरूम के पास की कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। आग से हुए नुकसान का अनुमान एक करोड़ रुपये से अधिक लगाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

घटना चित्तौड़गढ़-उदयपुर वाया कपासन राजमार्ग पर स्थित सिंहपुर गांव की है। यहां कन्हैयालाल आचार्य का 'आचार्य हीरो' नाम से दोपहिया वाहन का शोरूम स्थित है।  शोरूम से अचानक आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और तत्काल शोरूम मालिक कन्हैयालाल आचार्य तथा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर को सूचना दी। पाराशर ने कपासन थाने के एसएचओ रतन सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।

Tags:    

Similar News