मनरेगा घोटाले पर मंत्री का बड़ा बयान: करौली में 26 करोड़ की अनियमितता, जांच जारी

Update: 2025-08-15 03:10 GMT


कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस राज में हुई गड़बड़ियों का लगाया आरोप

जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में मनरेगा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में 26 करोड़ रुपए गबन का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत आयकर विभाग तक पहुंच चुकी है।

छात्रसंघ चुनाव पर भी टिप्पणी

मंत्री मीना ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव रोकना कांग्रेस की बड़ी गलती थी और ऐसी गलती दोहराई नहीं जानी चाहिए। उन्होंने छात्र आंदोलनों में लाठीचार्ज को गलत बताया, लेकिन साथ ही कहा कि “कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई करनी पड़ती है।”

नई मार्गदर्शिका लागू

विभाग की 2010 की पुरानी गाइडलाइन को हटाकर नई मार्गदर्शिका जारी

नरेगा के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) पोर्टल लागू

मंत्री का दावा: उनके कार्यकाल में ₹2600 करोड़ की अनियमितता रोकी गई

जांच की दिशा

मंत्री मीना ने कहा कि मनरेगा में हुई गड़बड़ियों की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News