मुकेश अंबानी ने किए श्रीनाथजी दर्शन,नाथद्वारा में 100 कमरों वाले सेवा सदन के निर्माण की घोषणा
राजसमंद। देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए और 100 कमरों वाले सेवा सदन के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली पहुंचकर भव्य भोग आरती में भाग लिया और परंपरागत विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
हवेली में युवाचार्य गोस्वामी विशाल बावा (भूपेश कुमार) ने मुकेश अंबानी का पारंपरिक स्वागत किया। उन्हें सफेदी महल में फेंटा बांधकर, रजाई और ऊपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रीजी का प्रसाद भी भेंट किया गया। मंदिर की परंपरा के अनुसार यह समारोह श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
दर्शन के दौरान मुकेश अंबानी ने गोस्वामी विशाल बावा के साथ धर्म, अध्यात्म और पुष्टिमार्गीय सेवा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने श्रीनाथजी की सेवा, राग, भोग और श्रृंगार की भावपूर्ण परंपराओं को नजदीक से देखा और कहा कि श्रीनाथजी की नगरी में आने से उन्हें गहरी शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।
उन्होंने मंदिर परिसर में 100 कमरों वाले सेवा सदन के निर्माण की भी घोषणा की, जिससे तीर्थयात्रियों और भक्तों के लिए सुविधा और सेवा का नया मार्ग खुलेगा।