SI Recruitment Exam 2021:: पेपर लीक मामले में पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा गिरफ्तार

Update: 2025-07-08 17:52 GMT
पेपर लीक मामले में पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा गिरफ्तार
  • whatsapp icon

राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक मामले में मंगलवार को एसओजी ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। इस बार शिकंजा कसा है तत्कालीन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कुमार डामोर पर। एसओजी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार डामोर (33), निवासी गांव वागदरी, थाना सदर डूंगरपुर, जिला डूंगरपुर, अपने मामा बाबूलाल कटारा के साथ अजमेर स्थित सरकारी निवास पर रहता था।

एडीजी एटीएस एवं एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि बाबूलाल कटारा को उस समय RPSC सदस्य के रूप में SI भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी तैयार करवाने की जिम्मेदारी मिली थी। इसी दौरान कटारा ने परीक्षा से लगभग 35 दिन पहले तीनों दिन के प्रश्न पत्र और उत्तर सरकारी आवास पर मंगवाकर विजय डामोर को सौंपे।


‘रजिस्टर में करवाई नकल, कई को पहुंचाया पेपर’

एडीजी सिंह ने बताया कि बाबूलाल कटारा ने विजय कुमार से एक लाइनदार रजिस्टर में सभी प्रश्नों और उत्तरों की नकल करवाई। उस रजिस्टर की कई प्रतियां बनवाकर अन्य अभ्यर्थियों तक पहुंचाई गईं। मूल रजिस्टर विजय कुमार डामोर को दिया गया, ताकि वह परीक्षा की तैयारी कर सके। डामोर ने उसी लीक पेपर से SI परीक्षा दी थी।

अब तक 113 आरोपी गिरफ्तार

जांच के आधार पर विजय कुमार डामोर को आज आठ जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News

मतभेद