राजस्थान के तीन जिलों में गैंग्सटर लारेंस के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, बदमाशों के परिजनों से की गई पूछताछ
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-08 18:33 GMT

जयपुर। NIA की टीम ने राजस्थान के तीन जिलों में 13 से ज्यादा ठिकानों पर शुक्रवार को गैंग्स्टर लारेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरु की जो देर शाम तक जारी रही।

यह छापेमारी अवैध हथियारों की आपूर्ति, आतंकी गतिविधियों एवं विदेशों से जुड़े हवाला के नेटवर्क के संबंध में की गई है। श्रीगंगानगर की जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि जिले के 11 ठिकानों पर एनआइए की छापेमारी हुई है।जेल में बंद एक आरोपित साहिल के घर छापेमारी कर उसके स्वजन से पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार बदमाश देवेंद्र, सुभाष एवं सतनाम के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। तीनों को दो महीने पहले गिरफ्तार किया या था। तीनों से एक विदेशी पिस्टल, चार विदेशी पिस्टल, 330 ग्राम हेरोइन और अन्य हथियार एवं नकदी बरामद की गई थी।