पाकिस्तान ने सीमा के निकट मोबाइल टावरों की नेटवर्क रेंज बढ़ाई,एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी

Update: 2025-05-14 04:34 GMT
पाकिस्तान ने सीमा के निकट मोबाइल टावरों की नेटवर्क रेंज बढ़ाई,एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी
  • whatsapp icon

 सीजफायर  के बाद अब पाकिस्तान ने सीमा के पास मोबाइल नेटवर्क की रेंज बढ़ा दी है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां इन इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही हैं।केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस तरह की सूचना के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई हैं। खासकर श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पाकिस्तानी सिम कार्ड यूज किया तो खैर नहीं

उधर, श्रीगंगानगर के कलेक्टर डॉ. मंजू व जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर स्थानीय नागरिकों को पाकिस्तानी सिम कार्ड और नेटवर्क का उपयोग नहीं करने की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News