पाली, पानी- पानी ,सड़कों पर 2-2 फीट पानी: घरों में घुसा पानी, स्कूलों में छुट्टी, चित्तौड़ में बहा बच्चा, राजसमंद में कार,जयपुर में सड़क धसी

Update: 2025-07-14 03:59 GMT

जयपुर ।प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पाली में सोमवार को प्राइवेट स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई। करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जोधपुर में भी कई स्कूलों में छुट्‌टी की गई। भरतपुर में बिजली गिरने से दो मंजिला मकान गिर गया। इसमें युवक की मौत हो गई।


 पाली शहर में सोमवार  बड़े तड़के से लगातार लगातार बरसात  होने से  शहर के अधिकतर मोहल्लों में जलभराव को स्थिति बनी हुई है। रामदेव रोड एरिया में तो घरों के अंदर तक बरसाती पानी चला गया है।  मूसलाधार बारिश,सड़कों पर 2-2 फीट पानी जमा हो गया हे  लोगों का घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है। भारी बरसात को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा की।


पाली में लगातार बरसात, सड़कों पर भरा 2–2 पानी


  कलेक्टर मंत्री-एसपी कर रहे निरीक्षण

शहर में बिगड़े हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट लगातार शहर का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।


पाली  के हालत देखते हुए जिला कलेक्टर और  एसपी।


 

पूरे पाली जिले में बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की आशंका के साथ मध्यम से तेज बरसात का अलर्ट है। विभाग ने शहर में अगले चार दिन तक तेज बरसात की चेतावनी जारी की है।





 



चित्तौड़गढ़ में 12 साल का बच्चा बरसाती नाले में बह गया। राजसमंद में पानी के तेज बहाव में 2 कारें बह गईं। जयपुर में सड़क धंस गई। कोटा में स्कूल और अस्पताल में पानी भर गया। कोटा बैराज के 9 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। उदयपुर में अंडरब्रिज में स्कूल बस फंस गई, जिसे ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया। आज 9 जिलों में बारिश का रेड और 9 में ऑरेंज अलर्ट है। शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है।


Tags:    

Similar News