फार्म पर रेव पार्टी पर रेड

Update: 2025-02-23 14:20 GMT

जयपुर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव लबाना में स्थित रिसॉर्ट स्टोरीज ऑर्गेनिक फार्म पर  पुलिस ने शनिवार देर रात रेव पार्टी पर रेड मारी। यहां करीब 150 युवक-युवती नशे की हालत में मिले। शराब की 17 बोतल, बीयर की 506 बोतल और 13.29 ग्राम स्मैक जब्त की गई। 

पुलिस ने मौके से रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया  और रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी  को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काट कर छोड़ दिया।  


Similar News