5-6-7 सितंबर को मानसून मचाएगा तांडव, अति भारी बारिश की चेतावनी

Update: 2025-09-04 10:07 GMT

राजस्थान में मानसून की सक्रियता से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में राज्य के दौसा, उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश, वहीं कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सिकराय (दौसा) में 104 मिमी दर्ज की गई है।

अति भारी बारिश का अलर्ट  

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी भारत के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर कमजोर होकर फिर से कम दबाव के क्षेत्र के रूप में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से आगामी 3-4 दिन दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने के आसार हैं। 

यहां भी चेतावनी जारी

वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग के अपडेट के अनुसार  नागौर, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, बूंदी, भरतपुर और धौलपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।  विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Similar News