मंदिर में दौड़-धूप और लाठीचार्ज, खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं में हड़कंप

Update: 2025-09-07 18:29 GMT

सीकर राजस्थान के धार्मिक नगर खाटूश्यामजी में 6 सितंबर की रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब कबूतर चौक में दो महिलाओं के बीच जमकर लाठी जंग हुई। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर दौड़-दौड़ कर हमला किया। यह घटना मंदिर परिसर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घटी और आसपास मौजूद श्रद्धालु डर के मारे खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दान पेटी और फोन के लिए हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, झगड़े में शामिल दोनों महिलाएं कबूतर चौक में दान पेटी लेकर लोगों से दान मांगने का काम करती हैं। हरियाणा निवासी सिलोचिना ने खाटू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात के समय रामकला सहित पांच-छह लोगों ने उनके साथ मारपीट की और लाठी से हमला किया। बीच-बचाव करने आई मोनिका और सुनंदा पर भी हमला हुआ। मारपीट के दौरान तीनों के फोन तोड़ दिए गए और एक सोने की चेन तथा दान पेटी लेकर आरोपी फरार हो गए। आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर वह फिर वहां आईं तो उनकी जान को खतरा होगा।

पुलिस का बयान और स्थानीय विवाद

खाटू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक पक्ष ने मामला दर्ज कराया है। दोनों महिलाएं दान पेटी लेकर दान मांगने का काम करती हैं और इनके बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कबूतर चौक में दान मांगने वाली महिलाएं श्रद्धालुओं को तिलक लगाने का बहाना बनाकर उनसे पैसे लेने की कोशिश करती हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर लाठी से हमला कर रही हैं और आसपास मौजूद श्रद्धालु डर के मारे कुछ दूरी बनाए हुए खड़े हैं। कुछ ही लोगों ने हिम्मत करके बीच-बचाव किया, लेकिन महिलाएं फिर से मारपीट करने लगीं।

Tags:    

Similar News