चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार बिजली के पोल से टकराकर पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया। तीनों युवक दीपावली की खरीदारी कर अपने गांव सिंगोला लौट रहे थे।
चंदेरिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सिंगोला निवासी **राम प्रसाद (35) पुत्र बंशीलाल सेन, सीताराम (25) पुत्र शंभूलाल तेली** और **आसाराम (12) पुत्र सुखदेव गुर्जर** एक ही बाइक पर सवार होकर चंदेरिया से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे रोलहेड़ा रोड के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराई और पलट गई। इस दौरान ड्राइवर कार का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकला और मौके से फरार हो गया।
**हादसे में राम प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई**, जबकि सीताराम और आसाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।