नाकाबंदी तोड़कर भागी ‘शराब से लदी बस’ को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा

Update: 2025-04-11 17:34 GMT
नाकाबंदी तोड़कर भागी ‘शराब से लदी बस’ को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा
  • whatsapp icon

उदयपुर शुक्रवार दोपहर अहमदाबाद की ओर दौड़ती एक लग्ज़री वीडियो कोच बस और उसके पीछे पुलिस की गाड़ियां, सायरन की गूंज और 27 किलोमीटर लंबा पीछा। ये कहानी है टीड़ी पुलिस की हिम्मत और होशियारी की, जिसने नाकाबंदी तोड़कर भागी ‘शराब से लदी बस’ को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा।

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीड़ी थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर की ओर बढ़ रहे वाहनों की नियमित जांच शुरू की थी। तभी पार्श्वनाथ ट्रैवेल्स की एक वीडियो कोच बस को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ड्राइवर ने पुलिस बेरिकेड्स को ज़ोरदार टक्कर मारी और बस को तेज़ रफ्तार में भगाकर निकल गया।


बस के भागते ही अलर्ट मोड में आई पुलिस टीम ने तत्काल पीछा शुरू किया। हाईवे पर तेज़ रफ्तार में दौड़ती पुलिस और शराब तस्करों की बस जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। लगभग 27 किलोमीटर तक चले इस जबरदस्त पीछा के बाद आखिरकार ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बिलख के पास बस को घेर लिया गया और फरार तस्करों को पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने बस की तलाशी ली तो बस के लॉकर में महंगे ब्रांड्स की शराब की भारी खेप बरामद हुई। अनुमान है कि इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा थी। पूछताछ में पता चला कि ये कोई पहली बार नहीं था, इस बस से पहले भी कई बार गुजरात में शराब की सप्लाई की जा चुकी थी।

 

इस फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन में पुलिस ने बस चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें टेकरी निवासी हरिओम माली, असोडावाड़ा निवासी अनिल डामोर, रोबिया निवासी लक्ष्मीशंकर डामोर और खेरवाड़ा निवासी प्रवीण डामोर के साथ साबरकांठा गुजरात निवासी सुनील नरेशभाई पटेल शामिल हैं। थानाधिकारी ने बताया कि बस में अन्य सवारियां भी थीं, उन्हें उनके सुरक्षित गंतव्य तक भेजा गया है।

Tags:    

Similar News