संगम पर एकाएक हुई पानी की बंपर आवक 8 मीटर पर दौडऩे लगी त्रिवेणी,बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरु

Update: 2025-07-02 15:17 GMT
संगम पर एकाएक हुई पानी की बंपर आवक 8 मीटर पर दौडऩे लगी त्रिवेणी,बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरु
  • whatsapp icon

बीगोद ।   अब जल्द ही बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक होने लगी है। बीसलपुर बांध के प्रमुख जल स्रोत बीगोद स्थित संगम केंद्र पर बुधवार दोपहर त्रिवेणी 8बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरु,त्रिवेणी संगम पर एकाएक हुई पानी की बंपर आवक 8 मीटर पर दौडऩे लगी त्रिवेणी मीटर का गेज दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है।

बता दे कि पिछले कई वर्षों में यह पहली बार हुआ है कि त्रिवेणी 8 मीटर के गेज को पार कर गई। इससे आगामी 12 से 24 घंटे के भीतर बीसलपुर बांध में पानी की बड़ी आवक होगी। उधर, त्रिवेणी स्थित भगवान शिव का आधा मंदिर जलमग्न हो चुका है। बीगोद की पुलिया पर पानी की उक्त आवक को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ एकत्र हो रही है। जानकारी के अनुसार त्रिवेणी संगम पर बेड़च और मेनाली नदी में सबसे ज्यादा पानी आ रहा है।

जबकि बनास सक्रिय कम है। त्रिवेणी के 8 मीटर पहुंचने की वजह यह भी है कि हाल ही में चित्तौडग़ढ़ और ऊपरमाल क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते यह जलस्तर बढ़ा है। इसी तरह मांडलगढ़ क्षेत्र का गोवटा बांध छलक गया है। यहां चादर शुरू हो चुकी है। जिसका पानी भी त्रिवेणी में शामिल होकर बीसलपुर बांध तक पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह 6 बजे त्रिवेणी 2.40 मीटर पर बह रही थी। लेकिन दोपहर बाद यह 8 मीटर हो गई।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के 

Similar News