जयपुर मेट्रो को बम से उडाने की मिली धमकी,ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र

जयपुर मेट्रो को शुक्रवार शाम एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मेट्रो प्रशासन और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक सभी स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मेट्रो की मेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई है।
डीसीपी मेट्रो सुशील कुमार ने बताया कि दोपहर बाद एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसके तुरंत बाद सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल जयपुर मेट्रो का संचालन सामान्य रूप से जारी है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा बलों के साथ बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को इस तरह की धमकी मिली हो। एक दिन पहले 8 मई को भी एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि सुबह 9:13 बजे स्टेडियम की ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई थी। स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इसके पहले, 3 अप्रैल को जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ERT) को बुलाकर करीब 200 कमरों की गहन जांच की गई थी, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला था। लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।