तीसरी बार ईमेल से SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

By :  vijay
Update: 2025-05-13 11:05 GMT
तीसरी बार ईमेल से SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
  • whatsapp icon

आईपीएल मैचों से पहले जयपुर का सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम एक बार फिर बम धमकी की जद में आ गया है। मंगलवार दोपहर राजस्थान क्रीड़ा परिषद को ईमेल के जरिए तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले आठ और 12 मई को भी इसी तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं।

तीन दिन में तीन धमकियों ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम नागरिकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच डर और चिंता का माहौल भी बना दिया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने जयपुर को आईपीएल के दो अहम मुकाबलों की मेजबानी सौंपी है, ऐसे में यह सुरक्षा चुनौती और भी गंभीर हो गई है।

करीब 24,500 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच के दौरान लगभग 4,000 पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। साइबर सेल की टीमें लगातार ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। तीसरी धमकी के बाद स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है, लेकिन ऐसे मामलों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। प्रशासन ने जनता से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, बीसीसीआई और राज्य सरकार के बीच मैचों के सुरक्षित आयोजन को लेकर सतत समन्वय जारी है।

Tags:    

Similar News