पुराने औषधालय भवनकी छत गिरने से वहां खेल रहे तीन किशोर बच्चों की मौत

Update: 2025-07-14 18:34 GMT
पुराने औषधालय भवनकी छत गिरने से वहां खेल रहे तीन किशोर बच्चों की मौत
  • whatsapp icon

 प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना इलाके के कुड़ीपाड़ा गांव में सोमवार शाम को औषधालय भवन की छत गिरने से वहां खेल रहे तीन किशोर बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। अपने बच्चों की यह हालत देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जहां तीनों किशोरों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।


पीपलखूंट थाना प्रभारी जयेश पाटीदार ने बताया कि कुड़ीपाड़ा गांव के मुकेश पुत्र हुका, रतनलाल पुत्र नारायण व गजेन्द्र पुत्र शांतिलाल बकरी चराने के लिए गांव के पास गए थे। इस दौरान तीनों वन विभाग के पुराने औषधालय भवन के बरामदे में बैठे थे। अचानक भवन की छत भरभराकर गिर गई और तीनों बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद गांव और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी जयेश पाटीदार मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। हादसे के बाद तीनों किशोरों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Similar News

मतभेद