जोधपुर में कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग, छात्रा को लगी गोली; पुलिस का शुरुआती दावा निकला गलत

Update: 2025-08-14 03:20 GMT
जोधपुर में कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग, छात्रा को लगी गोली; पुलिस का शुरुआती दावा निकला गलत
  • whatsapp icon


जोधपुर। मानजी का हत्था इलाके में बुधवार शाम कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। इस दौरान एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही 21 वर्षीय छात्रा रेणू विश्नोई के कोहनी में गोली लग गई। घायल को MDM अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रेणू विश्नोई निवासी रामड़ावास गांव, अपनी सहेली के साथ कोचिंग सेंटर के पास चाय की दुकान पर बैठी थी। उसी समय पास में एक रिटायर्ड सैनिक भी चाय पी रहे थे। अचानक उनकी कार के बोनट पर किसी वस्तु के टकराने की तेज आवाज आई। पास जाकर देखा तो बोनट पर निशान था और उसी वक्त रेणू की कोहनी से खून बहने लगा।

शुरुआत में पुलिस ने दावा किया कि किसी गाड़ी के टायर से उछले पत्थर से युवती घायल हुई है। लेकिन अस्पताल में एक्सरे करवाने पर पता चला कि कोहनी में गोली फंसी हुई है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके से सबूत जुटाए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली कार के बोनट से टकराकर युवती की कोहनी में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रेणू को पहले सनसिटी अस्पताल, फिर MDM अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस अब हमलावर की तलाश में जुटी है।

Similar News