अवैध खनन के लिये विस्फोट करने से दो व्यक्ति घायल

Update: 2025-04-18 13:28 GMT


  अलवर जिले के रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सरहेटा गांव के पहाड़ में अवैध खनन के दौरान किये गये विस्फोट से दो लोग घायल हाे गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन माफिया के लोग पीडब्ल्यूडी के रोड पास अवैध खनन कर रहे थे उसी दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे उन्होंने विस्फोट किया उससे पहाड़ के पत्थर उछलकर पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी धर्मवीर और जेसीबी ऑपरेटर एहसान खान पर जा लगे। धर्मसिंह के पत्थर लगने से ज्यादा चोट आई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोग सुभाष को लेकर रामगढ़ थाने पहुंचे और खनन माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Similar News