छात्रवृत्ति योजना में लंबित आवेदन में कमी पूर्ति करने के दिशा-निर्देश जारी

By :  vijay
Update: 2024-07-10 14:44 GMT

उदयपुर,  । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लंबित आवेदन की कमी पूर्ति कर अग्रेषित करवाने के दिशा-निर्देश जारी किये है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि योजना के तहत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के छात्र स्तर एवं शैक्षणिक संस्था स्तर पर लंबित आवेदन की कमी पूर्ति कर आगामी 5 दिवस मे शैक्षणिक संस्था को अग्रेषित करने होंगे। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्था उनके स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की नियमानुसार जांच कर स्वीकृति योग्य आवेदन तुरंत विभाग को अग्रेषित करे। आगामी 20 तारीख तक समस्त पात्रताधारी के आवेदन जिला कार्यालय को भिजवाने होंगे, इसके बाद विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

Similar News