सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सरोज धर्मावत एवं रशीदा डामोर का सम्मान

Update: 2024-09-30 11:58 GMT

उदयपुर । राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उदयपुर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चारपोटा के नेतृत्व में एमबी अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सरोज धर्मावत एवं रशीदा डामोर का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए माला एवं साफा पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, प्रसंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल लाल गरासिया, नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बडारा, गीता आहारी, ,हरिलता गंधर्व, शारदा गरासिया, हसीना आहरी थी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, संरक्षक रमेश मीणा व प्रदेश सचिव लाल चंद ऐचरा थे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार ने किया। सभी अतिथियों ने सरोज धर्मावत व रशीदा डामोर के उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं की खुब प्रशंसा की। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि नर्सेज अस्पताल की रीढ़ की हड्डी हैं।इनके नर्सिंग सेवाओं से मरीज़ स्वास्थ्य हो कर घर जाता है।

मरीज़ अस्पताल में नर्सेज के साथ ज्यादातर समय रहता है। जिससे आत्मिय लगाव हो जाता हैं। कार्यक्रम में पंकज जैन,गुलाब सेन,मुस्तन सर बोहरा, राजेश चौधरी, राजूराम, रमेश पंजाबी, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, नारायण सिंह, गणेश लाल डांगी, विश्वेश्वर त्रिवेदी, अशोक श्रीमाली,जावरिया, जितेंद्र भटनागर, नरेंद्र जावरिया, हरीश चौबीसा,मंच जमना सिगलीगर, रमेश सोनी, विरेन्द्र बारबर, विपिन मेहता,सकील मोहम्मद ,भीम सिंह,अनिल धावना,सूर्यप्रकाश चौहान, चंद्रप्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, प्रफुल्ल गांधी, पुष्कर वीरवाल, गोपाल भावसार,, अरुण डूंगर वाल , दीपक मेघवाल, नरेश कतिजा, गायत्री जडीया, प्रदीप मेहता, लक्ष्मी लाल सालवी, प्रमोद भाटी ,हेमंत आमेटा, राजेश , बिना कलाल, केसर रेगर, कैलाश चौधरी ,सुनीता शर्मा, सुनीता खंडेलवाल, सोनी उपाध्याय,उर्मिला मीणा, पुष्पा मलवारी, चंद्रकांता तलेसरा, राजकुमारी सोनी , प्रतिभा, , तारा,माया, अंजना भोई, लता शिवराम, वनमाला व बिंदु चित्तौड़ा, शर्मिला माली, लता धोबी, पुष्पा भाटी,करण सिंह दक, जगदीश भांडावत,सुजा जोर्ज,क सहित सैकड़ों नर्सेज उपस्थित थे।

Similar News