अभिजित मुर्हूत में घट स्थापना के साथ औदिच्य समाज का गरबा शुरू

Update: 2024-10-03 08:46 GMT

उदयपुर। लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री का शुभारम्भ अभिजीत मुहुर्त में माताजी के घट स्थापना के साथ हुआ। परिषद के हीरालाल गोकलावत व परशुराम गरबा मण्डल के भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि गुरुवार 3 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुर्हूत में मुख्य यजमान बंशीलाल पतावत, सावित्री देवी, मंागीलाल पतावत, प्रियंका पतावत, सौरभ पतावत व दिव्यांस पतावत, ललित जीवावत, कोमल जीवावत ने पूजन के साथ माताजी की प्रतिमा की घट स्थापना की। इससे पूर्व वैदिक मंत्रों के साथ माता जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो रोड़ नम्बर 1 से डीजे की स्वरलहरियों के साथ पाण्डाल स्थल तक पहुंची।

शोभायात्रा में युवा परिषद एवं गरबा मण्डल के सदस्य नाचते-गाते हुए शामिल हुए। जैसे ही शोभायात्रा पाण्डाल तक पहुंची तो मातारानी के जयकारों से पुरा पाण्डाल गूंज उठा। उसके बाद विधि विधान से मुर्ति की स्थापना की। सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि शाम को पारम्परिक रूप से गरबा खेला गया एवं महाआरती की गई। नो दिनों तक अलग-अलग पारम्परिक वेशभूषा में औदिच्य समाज की माता-बहिनें गरबा नत्य करेंगी। वही बच्चों के लिए नो ही दिनों तक अलग-अलग खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इस अवसर पूर्व अध्यक्ष नारायण हीरावत, डालचंद बोरीवाला, जमनेश डूंगावत, विजय डूंगावत, देवीलाल हीरावत, ललित जीवावत, अभिषेक जीवावत, जितेन्द्र गोन्दावत, धर्मेन्द्र गोन्दावत, रूपलाल हीरावत, मांगीलाल पतावत, प्रकाश हीरावत, कैलाश डूंगावत, हार्दिक हीरावत, हितेश व्यास, अनीश, अर्णव डूंगावत, वीरू, पार्थ, इशान, सिद्धार्थ डूंगावत, लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल की बसंती गोकलावत, सुमित्रा हीरावत, दिव्या डूंगावत, ललिता डूंगावत, जया बोरीवाला, सावित्री देवी पतावत, प्रिंयका पतावत, संध्या जीवावत, खुशबू गोन्दावत, मोनिका डूंगावत, द्रोपदी गोन्दावत, पुष्पा हीरावत, मीना औदिच्य वल्लभ, तुलसी औदिच्य आट, कोमल गोन्दावत, सपना गोकलावत, माही, रूबी गोकलावत, जान्हवी डूंगावत, प्रिया हीरावत, भव्यांश हीरावत, सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। 

Similar News