जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण का आयोजन
उदयपुर । जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की घटनाओं का शत् प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने, पहचान पोर्टल की कार्य प्रणाली एवं नवीन प्रावधानों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला रजिस्ट्रार एवं संयुक्त निदेशक महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला रजिस्ट्रार ने प्रशिक्षण में बताया गया की जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य है। सहायक निदेशक डॉ. पीयूष भंडारी एवं मास्टर ट्रेनर्स मेघराज पटेल ने जन्म मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन के संगठन प्रावधानों एवं अधिनियमानुसार जन्म मृत्यु की समस्त घटनाओं का पंजीयन निर्धारित अवधि में कर आवेदक को 7 दिवस में प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एमसीसीडी कोड प्रपत्र संख्या 4 एवं 4ए शत प्रतिशत उपलब्ध करवाने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक गिर्वा के समस्त रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दीपा डामोर, राजेन्द्र मीणा आदि उपस्थित थे।