पीएम मोदी ने आजमाया सांगानेर प्रिंट पर हाथ

By :  vijay
Update: 2024-12-09 14:24 GMT

जयपुर, । प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत बनाने की मंशाओं को सार्थक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सोमवार से जयपुर में प्रारंभ हुए राइज़िंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट ने निवेशकों के निवेश के अलावा भी राजस्थान को भावी विकास की बहुत सी सौगातें भी दी। विश्व के 32 देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही देशभर के निवेशकों ने जहां 35 लाख करोड़ के निवेश की राह प्रशस्त की वहीं राजस्थान की परंपरागत कलाओं और लघु उद्योगों के प्रति भी विश्व भर का ध्यान आकृष्ट किया। सोमवार से शुरू हुई तीन दिवसीय समिट के तहत आयोजित हुई प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राजस्थान की परंपरागत सांगानेर प्रिंट, इसकी कार्यप्रणाली और इनके उत्पादों के बारे में जाना तो उन्होंने इसके प्रति उत्सुकता दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कलाकार से बात की व अपने हाथों से एक ब्लॉक को हाथ में लेकर डिज़ाइन को अपने हाथों से प्रिंट किया और इस समिट व लोक कलाओं के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और समिट संयोजक, राजस्थान के उद्योग विभाग के प्रमुख शासन विभाग व रीको चैयरमैन अजिताभ शर्मा भी मौजूद रहे।

Similar News