एलएसयूएम कमेटी सदस्य ने किया एमबी अस्पताल के मानसिक विभाग का निरीक्षण
By : vijay
Update: 2024-12-18 13:42 GMT
उदयपुर, । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के तहत गठित एलएसयूएम कमेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के न्यायिक सदस्य सौरभ गुप्ता ने बुधवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के मानसिक विभाग का निरीक्षण किया। विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश गोचर ने बताया कि श्री गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर मानसिक चिकित्सालय में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों से मिलकर उनके उपचार के बारे मे डॉक्टरों से जानकारी ली। साथ ही मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गिरिराज माली उपस्थित रहे।