ठोस अपशिष्ट का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने पर चर्चा, स्पेशल टास्क फोर्स समिति की बैठक

Update: 2025-06-11 11:27 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के द्वारा पारित आदेश की पालना में गठित स्पेशल टास्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस सृष्टि डबास, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विनोद कुमार, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना सहित जिले की सभी नगर निकायो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि उदयपुर के 48 व्यावसायिक बल्क वेस्ट जेनरेटर्स जो कि प्रतिदिन 100 किलो से ज़्यादा ठोस अपशिष्ट का जनन करते है को ठोस अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने पर नोटिस दिए गए है। नियमों की अवेहलना करने पर उनके ऊपर नियमानुसार शास्ति भी अधिरोपित की जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी श्री सक्सेना ने सभी नगर निकायां को ठोस अपशिष्ट का डोरस्टेप गीले और सूखे कचरे में पृथकीकरण और परिवहन करवाना सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही नगर पालिका भीण्डर और कानोड़ द्वारा स्थापित एमआरएफ प्लांट का संचालन जल्द करने को भी कहा गया है। बैठक में सभी नगर निकायो को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के प्रभावी प्रवर्तन हेतु निरन्तर कार्यवाही करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग और क्रय के विरुद्ध आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।

Similar News