चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की महिला पहलवान माही ओड ने कुश्ती में रजत पदक जीता

Update: 2025-10-06 08:45 GMT

उदयपुर। हाल ही में चिड़ावा झुंझुनू में 69 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें उदयपुर के श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला कि महिला पहलवान माही ओड ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता इसी व्यायामशाला के बाल पहलवान अजय ओड ने 14 वर्ष छात्र कुश्ती प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता इस अवसर पर दोनों पहलवानों का उदयपुर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पूर्व उपमहापौर,भा.ज.पा शहर जिला महामंत्री,पारस सिंघवी एवं जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सुंदर सिंह भंडारी मण्डल अध्यक्ष,भा.ज.पा शहर जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा द्वारा पहलवानों को सम्मानित कर आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सिंघवी ने कहा की जिला कुश्ती संघ द्वारा उदयपुर के बेहतरीन पहलवानों का चयन कर संघ की और से हर संभव मदद की जाएगी जिससे पहलवान अपना सत प्रतिशत प्रदर्शन कर उदयपुर का नाम रोशन करें।

माही राजस्थान महिला विद्यालय में कक्षा ग्यारह में अध्ययनरत है स्कूल की प्रधानाध्यापक ने विद्यालय व उदयपुर जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी। कोच हेमंत अठवाल ने कहा की माही का अभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने का अवसर है प्रथम स्थान पर रही पहलवान से माही की नियमानुसार पुन: चयन प्रतियोगिता होंगी जिसके लिए माही को और भी जबरदस्त तैयारी करवाई जाएगी जिससे माही का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हो सके व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने विजेता पहलवानों को बधाई दी साथ ही जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष पारस सिंघवी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा को धन्यवाद दिया और कहा की स्व. उस्ताद ओम प्रकाश सेन द्वारा स्थापित चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की और से पहलवानों के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे जिससे पहलवान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर व्यायामशाला के पहलवान सुन्दर सोलंकी, दीपक मोदी, दिलीप कल्याणा, लोकेश कुमावत आदि पहलवान मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News