सकल जैन समाज का 25वां सामूहिक क्षमायाचना समारोह 22 सितम्बर को

By :  vijay
Update: 2024-09-19 08:06 GMT

 उदयपुर,। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्था उदयपुर के तत्वावधान में सकल जैन समाज का 25वां सामूहिक क्षमायाचना समारोह का आयोजन रविवार 22 सितम्बर को नगर निगम के सुखाडिय़ा रंगमंच पर सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा।

संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि ज्ञान, दर्शन, चारित्र व तप की आराधना का महापर्व पर्युषण व दस लक्षण महापर्व के समापन पर सकल जैन समाज की ओर से शहर में बिराजित सभी चारित्रात्माएं एक मंच से अपनी अमृतवाणी का श्रवण कराएंगे।

संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी व कार्यक्रम संयोजिका विजय लक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि सामूहिक क्षमापना समारोह मह्यह्यह्यह्यें श्वेताम्बर व दिगम्बर समाज के सभी संत-साध्वियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है। जिसमें सेक्टर 4 स्थित महासाध्वी डॉ. संयमलता, शासन मुनि सुरेश कुमार, प्रन्यास प्रवर मुनि समर्पित रत्न विजय, सेक्टर 11 से वात्सल्यमूर्ति मुनि प्रशम सागर महाराज, गमेर बाग धाम से बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, दादावाणी सूरजपोल से साध्वी संयमज्योति, अम्बामाता से मुनि रविन्द्र कुमार (निरज), कान नगर से आर्यिका चिंतनमती, आचार्य यशक्षेम सुरिश्वर, साध्वी उमराव कवंर, डॉ. प्रीति सुधा, डॉ. परमयशा आदि संतों के समारोह की शोभा बढ़ाने की संभावना है। सभी चारित्रारत्माएं मैत्री सद्भाव व समरसता पर अपना प्रवचन देकर सभी श्रावक-श्राविकाओं को धर्म लाभ देंगे।  

Similar News