महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र द्वारा विभिन्न सेवा कार्य की कड़ी में एक और नया कदम
उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन ऑक्सीजन शुभारंभ किया है जिसमें विभिन्न स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं में मिट्टी के संरक्षण में वृक्षों की भूमिका पर लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित करवाई जा रहे हैं जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ सके।
अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि राजस्थान महिला विद्यालय बीएड कॉलेज में तीन सेवा प्रकल्प किए गए जिसमें पहला प्रकल्प मिशन ऑक्सीजन, दूसरा प्रकल्प गरिमा प्रोजेक्ट व तीसरा प्रकल्प कपड़े की थैली- मेरी सहेली का शुभारंभ किया। महावीर इंटरनेशनल, एपेक्स द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प "मिशन ऑक्सीजन" के तहत हमारे केन्द्र द्वारा राजस्थान महिला विद्यालय, बी.एड. कालेज में "हरित रक्षक" (मिट्टी के सरंक्षण में वृक्षों की भूमिका) विषय पर अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 छात्राओं द्वारा इस विषय पर सारगर्भित लेख लिखे गए। सभी को पारितोषिक दिए गए वहीं, गरिमा प्रोजेक्ट के तहत कुल 150 छात्राओं को सैनेट्री पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल एवं लेक्चरर्स द्वारा सेनेटरी पैड के फायदों और संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी छात्राओं को दी गई। तथा सभी विजेताओं को कपड़े की थैली मेरी सहेली कार्यक्रम के तहत जुटे बेग वितरित किए गए। उन्हें प्लास्टिक बैग एवं थैलियों के उपयोग से होने वाले नुकसानों की जानकारी प्रदान की गई।
अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि कालीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल एवं जेएसजी लोटस के संयुक्त तत्वाधान में सुकून में सर्दी कार्यक्रम के तहत 200 स्वेटर तथा 500 कॉपियां एवं 200 जीवन रक्षक किट का वितरण किया गया।
इसी प्रकार डाकन कोटडा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 500 से ज्यादा गांव वालों तथा स्कूल के बच्चों के आंखों का परीक्षण किया गया इस अवसर पर 165 चश्मो के वितरण किया गया। यह कार्यक्रम आंचल नारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कपड़े की थैली मेरी सहेली कार्यक्रम के तहत जुट बेग का वितरण किया गया तथा इसी अवसर पर ग्रामीणों को जीवन रक्षक किट का वितरण किया गया जिससे हार्ट अटैक से बचा जा सके की जानकारी दी गई । बाल एवं जनाना चिकित्सालय में बेबी किट यूटेंसिल पेटिकोट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया तथा दिव्य मदर मिल्क में फ्रूट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र सुराणा, सचिव सुरेश बड़ीवाल, शीलू सुराणा, कृष्णा भंडारी, राजमल कोठारी , कौशल्या कोठारी का सहयोग रहा।