
उदयपुर, । मेडिसिन विभाग आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं एपीकॉन 86 ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सतत चिकित्सा शिक्षा -सीएमई संगोष्ठी का आयोजन रविवार 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार भवन में होगा।
आयोजन सचिव डॉ राजेश मीणा के अनुसार कोटा के ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ के. के. पारीख, एवं डॉ गिरीश माथुर, अहमदाबाद के ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ साकेत माकड़, प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ कपिल भार्गव, डॉ. नीरा सामर, डॉ. बलदेव मीणा विचार रखेंगे। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ हेमंत माहुर ने बताया कि उदयपुर संभाग के लगभग 300 वरिष्ठ चिकित्सकों के सम्मिलित होने की संभावना है। एपीकॉन 86 ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ बी एस बंब ने बताया कि ऐसी सीएमई का आयोजन एक वर्ष में दो बार किया जाता है।