अवैध बजरी एवं पत्थर परिवहन करते नौ वाहन जब्त

Update: 2025-04-04 07:24 GMT
अवैध बजरी एवं पत्थर परिवहन करते नौ वाहन जब्त
  • whatsapp icon


उदयपुर  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान को लेकर उदयपुर जिले में प्रशासन एवं पुलिस ने अवैध बजरी एवं पत्थर परिवहन करते नौ वाहन पकड़े है।

खनिज अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को ओगणा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की। इसी प्रकार झाड़ोल थाना स्टाफ ने बजरी से भरी एक ट्रेक्टर ट्रोली पकडी।

Similar News